बिलासपुर रेल मंडल में हादसा, मालगाड़ी ने खड़ी मालगाड़ी को मारी टक्कर, एक पायलट की मौत

बिलासपुर। बुधवार की सुबह मालगाड़ी ट्रेनें आपस में भिड़ गई। इसके चलते मालगाड़ी के इंजन में आग लग गई। हादसे में एक पायलट ने दम तोड़ दिया।
वहीं पांच लोको पायलट घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। यह हादसा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के शहडोल उपमंडल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक सिंहपुर स्टेशन में खड़ी एक मालगाड़ी को पीछे से आ रही तेज रफ्तार मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर से खड़ी मालगाड़ी के इंजन में आग लग गई। इसी दौरान बाजू की पटरी से जा रहा एक मालगाड़ी भी चपेट में आ गई। हादसे में पायलट राजेश प्रताप की मौत हो गई, वहीं पांच लोको पायलट घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही बिलासपुर रेल मंडल के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए।

Leave a Comment

Notifications