प्रदीप साहू @ सांकरा । बुधवार को ग्राम साकरा में सभी काम धाम बंद करके ठाकुर देव के स्थान पर धान बोआई का जात्रा बनाया गया जिसमे सभी किसान अपने अपने घरों से चावल ,धान, नारियल लेकर ठाकुर देव के स्थान में जाकर पूजा अर्चना कर अपने खेत में लगाने वाली फसल की अच्छी उपज की कामना करते हैं एवं समिति के सदस्यों द्वारा छोटा सा बैलगाड़ी बनाया जाताहै और उस बैलगाड़ी के ऊपर धान के बीज को रखकर बच्चों के द्वारा गाड़ी को एक स्थान से दूसरे स्थानतक खिंचाई की जाती है उसके पश्चात सभी किसान अपने धान बीज को पुनः अपने पास रख लेते हैं और उसी धान के बीज को किसान अपने खेतों में बीज के रूप में बुवाई करते है और इसी स्थान पर किसानों और ग्राम समिति के सदस्यों द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जो भी व्यक्ति खेत में गोबर बिनाई और छेना की बिनाई करते हुए पाया गया तो 500 आर्थिक दंड ग्राम समिति में जमा करना होगा एवं बताने वाले सदस्य को 200 इनाम दिया जाएगा इसके साथ साथ गांव के पशुओं में होने वाली बीमारी के रोकथाम के लिए आवश्यक चर्चा किया गया तत्पश्चात सभी को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर पुजारी कुमेश पटेल,प्रदीप साहू , अजब साहू ,देवराम साहू ,हेमंत साहू , रुस्तम साहू, मिश्री लाल साहू, लखन साहू ,विशाल साहू ,जनक राम साहू, पति राम साहू, हुलाश साहू, गौतम साहू , राम सिंग साहू ईश्वर साहू ,संतोष साहू ,योगेश साहू ,गिरवर भंडारी ,चिंता राम साहू ,कुंज बिहारी साहू ,पुखराज साहू ,पीलसाय साहू, पवन साहू , चुम्मन पटेल ,यतीन्द पटेल ,मोहित राम साहू ,अहेरसिंग साहू ,जन्मेजय साहू ,साधु राम साहू ,उदयराम साहू ,जितेंद साहू, गणेश साहू ,शेखर साहू गीतेश साहू रूपेश सिन्हा के साथ बड़ी संख्या में किसान एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
