प्रदीप साहू @ नगरी । सदन नगरी में दानवीर भामाशाह जयंती धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान दानवीर भामाशाह की पूजा अर्चना कर जयकारे भी लगाएं वहीं समाज के सुख-समृद्धि के लिये कामना की गयी …वहीं मौके पर मौजूद अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। साथ ही तहसील साहू समाज नगरी के अध्यक्ष पुनित राम साहू सहित सभी लोगों ने एक दूसरे को भामाशाह जयंती की बधाई ,शुभकामनाएं दिये।
इस दौरान संरक्षक सहदेव राम साहू, उपाध्यक्ष अनराज साहू, सचिव सुभाषचंद्र साहू, सहसचिव पेमंत साहू,लव कुमार साहू,मनहरण साहू,लाल सिंह, जयकृष्ण साहू, जन्मेजय साहू, राजकुमार साहू, पदुमलाल साहू, पूर्वा जिला संयोजक अल्का साहू,चेलेश्वरी साहू,रमतुला साहू,सीता साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन मौजूद रहे।
