धमतरी। कांग्रेस भवन में तोड़फोड़ के बाद बजरंग दल और विहिप के 5 सदस्यों की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा बजरंग दल और विहिप के नेताओं ने कोतवाली का घेराव कर प्रदर्शन किया और अपनी गिरफ्तारी की मांग की गई। ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले कर्नाटक के एक मुद्दे पर बजरंग दल और विहिप के सदस्यो ने प्रदर्शन किया था। जिसके बाद वह लोग कांग्रेस भवन में घुसकर तोड़फोड़ कर दिए थे।
जिसकी रिपोर्ट के बाद पुलिस ने बजरंग दल और विहिप के 5 सदस्यो को गिरफ्तार किया है। जिनकी गिरफ्तारी के बाद भाजपा बजरंग दल और विहिप में विरोध है जोकि शुक्रवार की शाम 5 बजे कोटवाली थाने का घेराव करने पहुंचे और घेराव कर अपनी गिरफ्तारी की मांग की गई।