रायपुर। ईडी ने छत्तीसगढ़ में शराब के दो हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया है। वही अनवर ढेबर को इसका मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। शराब के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ED ने अनवर ढेबर की गिरफ्तारी के बाद कई अहम खुलासे किए हैं। ईडी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनवर ढेबर के घर एक गुप्त दरवाजा है छापे के दौरान वे उसी दरवाजे से भाग निकलते थे!
ये वही अनवर ढेबर है जो रायपुर महापौर एजाज ढेबर के भाई है,जो शुक्रवार की देर रात राजधानी रायपुर स्थित होटल ग्रैंड इंपीरिया से गिरफ्तार किया गया है। जहां से कमरे में दो डोंगल,दो आईफोन और एक सामान्य फोन बरामद किया गया है जिसके सीन बेनामी है,साथ ही आबकारी विभाग के विशेष सचिव ए पी त्रिपाठी की भी इसमें मिलीभगत है इस बात का जिक्र किया गया है, ईडी उनसे भी पूछताछ कर चुकी है।