वॉलिंटियर्स ने मनाया विश्व रेडक्रास दिवस

0 विश्व रेडक्रास दिवस पर हाई स्कूल मेघा में हुआ विविध कार्यक्रम का आयोजन

धमतरी। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा धमतरी के जिला संगठक डॉ. शैलेंद्र कुमार गुप्ता के दिशा निर्देशन एवं ब्लॉक काउंसलर अवध राम साहू के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा में पोस्टर, पेंटिंग वह रंगोली के माध्यम से विश्व रेडक्रास दिवस मनाया गया l जिसमें रेडक्रॉस के उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा मित्रता एवं रेडक्रॉस का नारा है सेवा धर्म हमारा है के साथ रेडक्रॉस के आधारभूत सिद्धांत मानवता, निष्पक्षता, तटस्थता, स्वतंत्रता, स्वयं प्रेरित सेवा, एकता, सार्वभौमिकता की जानकारी प्रदान की गई l साथ ही बताया गया कि रेड क्रॉस के संस्थापक हेनरी ड्यूनेट का जन्म 8 मई 1828 को हुआ था l उनके जन्म दिवस को ही विश्व रेडक्रास दिवस के रूप में मनाया जाता है l शिक्षक व्याख्याता श्री जयंत कुमार साहू रेडक्रॉस वॉलिंटियर रोमा, अस्मिता, नीलिमा, दीपिका, उषा रेनू गोपाल सुनील धारणा नूतन डोमेश्वर शैलेंद्र कुमार, कुलभूषण, शाहिद खान, यशवंत, गणेश्वर, पूजा, गीतांजलि, नमिता, पूर्वी, भारती का भरपूर सहयोग रहा l

Leave a Comment

Notifications