धमतरी @ संदेश गुप्ता। धमतरी जिले के बिरेझर चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें खेत पर महिला और पुरुष की शव मिलने से आसपास के गांव में सनसनी फैल गई है, मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कठोली में ग्रामवासी खेत की ओर गए तो अचानक से महिला और पुलिस की शव मृत हालात में था, जिसके बाद गांव के कोटवार को तत्काल सूचना दी गई कोटवार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर देखी तो मृतक शांति स्वरूप साहू और ग्राम कठौली की रहने वाली महिला अंसु बाई साहू भी मृत हालात में थी, उसके पास से कीटनाशक दवाई का डिब्बा भी पाया गया है, साथ ही एक पानी बोतल भी मिला है,मृतक अज्ञात कारण से जहर सेवन कर आत्महत्या किया है… सूत्रों के मुताबिक शांति स्वरूप और अंशु भाई के बीच अवैध संबंध था जिसके चलते दोनों ने खुदकुशी कर लिया वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
राज्य में अब तक 102 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी
Hamar Dhamtari
सप्तऋषियों की तपोभूमि सिहावा: प्रकृति और अध्यात्म का संगम
Hamar Dhamtari