धमतरी। ग्राम खिसोरा में 28 दिसंबर को हुए हत्या का धमतरी पुलिस,चौकी करेली बड़ी,थाना मगरलोड,सायबर टीम ने खुलासा किया है। दरअसल छोटे भाई ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। बड़ा भाई शादी की बात को लेकर नाराज था। दोनों भाईयों के बीच में हुई लड़ाई के दौरान आक्रोश में आकर आरोपी छोटे भाई ने बड़े भाई का कपड़े से गला दबाकर हत्या कर दिया। आरोपी को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी यशपाल विश्वकर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि पुत्र सनत विश्वकर्मा को ग्राम खिसोरा बजरंग पाठ मैदान बबुल पेड़ के नीचे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला दबाकर हत्या कर दिया है। रिपोर्ट पर चौकी करेली बड़ी में अप० क्र.49/2024 धारा 103 बी०एन०एस० कायम कर विवेचना मे लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस को आज मुखबिर से सूचना मिली कि मामले में संलिप्त आरोपी दीपा साहू मठ मैदान के पास घूम रहा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना दिनांक 27 दिसंबर को घर में शादी की बात को लेकर वाद-विवाद कर घर से निकल गया था। जिसको मनाने के लिए गया था कि चलो भाई वो लड़की अच्छी नही है, उस लड़की से शादी नहीं करेंगे और अच्छी लड़की देखेंगे। बोलने पर मृतक अपने भाई को तुम उसको अच्छी नही है बोलते हो कहकर मृतक आक्रोश मे आकर आरोपी का गला दबा दिया था। मृतक काफी शराब के नशे में था जिस पर से आरोपी अपने हाथ मे पहने चुड़ा से मृतक के चेहरे पर 2-3 बार वार किया, जिससे मृतक जमीन पर गिर गया फिर आरोपी द्वारा मृतक के बैग में रखे मटमैला रंग का शर्ट को निकालकर मृतक के गले में कसकर दोनो तरफ से खिच दिया जिससे मृतक की मृत्यु हो गई बाद में आरोपी मृतक को छोड़कर घर वापस आ गया। आरोपी द्वारा घटना मे प्रयुक्त 01 नग लोहे का चुड़ा को घटना स्थान मंडी रोड जाने वाली रोड बगरन पाठ मैदान के पास छीन्द झाड़ के पास से निकालकर देने पर जब्त किया गया। आरोपी का अपराध कृत्य अपराध धारा मे संलिप्त पाये जाने से आरोपी अनुराग विश्वकर्मा को आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।