धमतरी @ मुकेश कश्यप। यूनिक रीड इंग्लिश स्कूल बेलरगांव की कोमल साहू पिता निरंजन साहू ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा जारी हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 91.83% अंक प्राप्त कर जिले में सातवें स्थान एवं नगरी ब्लाक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। कोमल ने अपनी इस सफलता का श्रेय खुद की कड़ी मेहनत व शाला प्रबंधन एवं गुरुजनों के मार्गदर्शन व परिजनों के आशीर्वाद को दिया है।
उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल डायरेक्टर गोपाल सिंह सेमराई व दिव्यांश चोपड़ा, शिक्षक अजय डेविड, यश साहू, लीलंबर नागवंशी, गौतम दास मानिकपुरी,लक्ष्मी कौशिक ,ममता साहू एवं समस्त परिजनों ने हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित कर खुशी जाहिर की।
राज्य में अब तक 102 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी
Hamar Dhamtari
सप्तऋषियों की तपोभूमि सिहावा: प्रकृति और अध्यात्म का संगम
Hamar Dhamtari