नगरी @ प्रदीप साहू। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांकरा में बोर्ड परिणाम उत्तम रहा। हायर सेकेंडरी स्कूल का परिणाम 80% तथा हाई स्कूल का परिणाम 63.58% रहा। दसवीं में हिमेश नाथ पिता श्री कृष्णा 91.33% लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किए वही द्वितीय स्थान लोमेश्वरी पिता जीवराखन 87.66% लेकर उत्तीर्ण हुई तथा तृतीय स्थान पर मोहिम पटेल पिता श्री गंगाराम 82% लेकर उत्तीर्ण हुए । एवं 12वीं में पूजा यादव फूलचंद यादव कला संकाय 87.6 प्रतिशत लेकर शाला में प्रथम स्थान प्राप्त की तथा वाणिज्य संकाय के फनीश कुमार साहू ,पिता विष्णु साहू 84 . 80% के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किए तथा डोमेंद्र कुमार साहू पिता देवचरण साहू 84.60% लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किए।इसी तारतम्य में शाला के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ और शाला विकास प्रबंधन समिति ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी है।
