धमतरी। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ईतवारी बाजार धमतरी में अंतर्राष्टीय मातृत्व दिवस के अवसर पर माताओं एवं मातृत्व का सम्मान व सराहना की गयी तथा इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम कराया गया। जिसके तहत् विभिन्न स्कूली बच्चो द्वारा रंगोली, पेटिंग, भाषण एवं कविता के माध्यम से मातृत्व का सम्मान करने एवं उसके महत्व के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अतिथि के रूप में जिला धमतरी की समाजसेवी जानकी गुप्ता द्वारा भी मॉ की ममता एवं उनके आदर, त्याग तथा अगाद्य प्रेम के बारे में बताते हुए उनका हमेशा सम्मान एवं स्नेह करने की बात कही। उक्त कार्यक्रम में डॉ. रेहाना कदिर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, डॉ. रजनीष कुमार झॉ, डॉ. विनीत गोयल, डॉ. तृप्ति देव, डॉ. प्रेरणा बघेल, श्री रूपम चन्द्राकर, श्री तिलक साहू, श्री दुष्यंत साहू, श्री पूनम चन्द्राकर, श्री सोमप्रकाष साहू, श्री पिलेष निषाद, सुश्री खेम देवॉगन समस्त ए.एन.एम. समस्त स्टॉफ नर्स, समस्त एम.पी डब्ल्यू. तथा अस्पताल के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
राज्य में अब तक 102 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी
Hamar Dhamtari
सप्तऋषियों की तपोभूमि सिहावा: प्रकृति और अध्यात्म का संगम
Hamar Dhamtari