धमतरी। आज सीएम भूपेश बघेल के धमतरी विधानसभा क्षेत्र भटगांव में “भेंट मुलाकात कार्यक्रम”को मद्देनजर रखते हुए अलग-अलग जगहों में अलग-अलग पुलिस टीम लगाई गई है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों की मिटिंग लेकर सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सी.एम.महोदय के आगमन स्थलों का स्वयं मानिटरिंग कर,अलग अलग जगहों का चिन्हाकित कर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगाई गई है। डीएसपी यातायात को भी यातायात व्यवस्था का संचालन सुचारू रुप से किये जाने के निर्देश दिये गए हैं।
धमतरी जिले के अलावा अन्य जिले के भी पुलिस बल,हजारों की संख्या में ड्यूटी पर तैनात किया गया है। पुलिस बलों को सादी वर्दियों में भी अलग अलग जगहों पर पार्टी बनाकर संदिग्ध व्यक्तियों के उपर नजर रखी जायेगी। सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों को अलग-अलग व्यवस्था बनाये रखने एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जिम्मेदारी दिया गया है।