चोरी की मोटर सायकल को काट कर कबाड़ में तब्दील करते दो आरोपियों को सायबर टीम एवं कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

धमतरी। जिले में हो रही मोटर सायकल चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे।

जिस पर अति पुलिस अधीक्षक धमतरी के मार्गदर्शन में सायबर सेल तकनीकी व थाना सिटी वाली धमतरी द्वारा आरोपी पतासाजी की जा रही थी।
दिनांक 16/05/2023 को शहर भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि हड्डी गोदाम साल्हेवार पार के पास दो व्यक्ति खाली प्लाट में नीले रंग के मोटर सायकल के पार्ट्स एवं अन्य लोहे के सामान को कबाड़ी में बिक्री करने के लिए छीनी हथौड़ा से तोड़ रहा है कि सूचना पर हड्डीगोदाम साल्हेवार पारा जाकर दो व्यक्ति को एक नीले रंग का अपाचे मोटर सायकल क्रमांक सीजी / 04 / एमजी / 3566 के पार्ट्स एवं अन्य लोहे के सामान को छीनी हथौडा से तोड़ते मिला, उक्त मोटर सायकल के संबंध में (1) प्रहलाद बंजारे पिता मेहरु बजारे उम्र 58 वर्ष निवासी साल्हेवार पारा धमतरी (2) बिशेसर गाड़ा पिता जयलाल गाढ़ा उम्र 30 वर्ष निवासी साल्हेवार पारा थाना सिटी कोतवाली धमतरी को वैध दस्तावेज पेश करने हेतु नोटिस दिया गया जो कोई कागजात नहीं होने से आरोपियों के विरूद्ध धारा 41 (114) जाफ 379 34 भादवि के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

मोटर सायकल चोर को पकड़ने में सायबर सेल तकनीकी प्रभारी उनि०नरेश बंजारे, प्रआर०देवेंद्र राजपूत, आर०विकास द्विवेदी,आनंद कटकवार,बिरेंद्र सोनकर, कृष्णा पाटिल एवं सउनि०सोमन सिन्हा, आर०भूपेश सिन्हा थाना सिटी कोतवाली धमतरी की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment

Notifications