जीवन दीप समिति साधारण सभा की हुई मीटिंग, प्रस्तवित कार्यो की समीक्षा

नगरी @ प्रदीप साहू। आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलरगाव में जीवन दीप समिति साधारण सभा की मीटिंग , समिति के अध्यक्ष श्रीमती दीनेश्वरी नेताम , अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी के द्वारा सभी सदस्यों की उपस्थिति में ली गयी l इस दरम्यान उनके द्वारा पूर्व की प्रस्तवित कार्यो की समीक्षा करते हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 में आय व्यय की जानकारी ली गयी तथा संस्था के द्वारा प्रस्तवित 17 नए कार्यो की समीक्षा करते हुए इन पर सहमति प्रदान की गई l उनके द्वारा जीवन दिप समिति के फंड को बढ़ाने के लिए आयुष्मान भारत के तहत आईपीडी को बढ़ाने तथा सतप्रतिशत कार्ड क्लेम करने के निर्देश दिए गए , इस हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए , मीटिंग में उपस्थित अध्यक्ष महोदया के द्वारा मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्वस्थ्य कार्यकर्ताओ से स्वास्थ्यगत गतिविधियों की जानकारी ली गयी इस दरम्यान अवगत कराया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलरगाव लगभग 40000 की जनसख्या को स्वास्थ्य सेवा दे रही है जिसके अंतर्गत 13 उपस्वास्थ्य केंद्र आते है l इस वजह से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलरगाव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयित किया जाना अत्यंत आवश्यक है l इस पर उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अधिकारियों से इस सबन्ध में जानकारी लेने पर अवगत कराया गया कि आई पी एच ऐस गाइडलाइंस के अनुसार आदिवासी क्षेत्रों में 40000 की जनसंख्या पर एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जा सकता है l और इसका प्रस्ताव विभाग द्वारा उच्च कार्यालय को भेजी जा चुकी है l मीटिंग के उपरांत उनके द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के विभिन्न वार्ड का विजिट करते हुए खिड़कियों में मॉस्किटोनेट लगाते हुए अतिरिक्त प्रसव कक्ष में रंग रोगन कराने के निर्देश दिए गए l मीटिंग में एजेंडा का पाठन हितेन्द्र कुमार साहू बी पी एम नगरी के द्वारा किया गया तथा इसकी समीक्षा डॉ डी आर ठाकुर बी एम ओ नगरी के द्वारा किया गया l मीटिंग में श्री हुमित कुमार लिमजा विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में उपस्थित रहे , इसके साथ ही ग्राम के सरपंच श्री उमेद सिंग दीवान , डॉ जय किशन नाग चिकित्सा अधिकारी , श्री शिवेंद्र रजवाड़े आर ऐम ऐ व स्टाफ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे l

Leave a Comment

Notifications