अपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने चाकू बाजों के विरुद्ध कार्यवाही, 4 आरोपी गिरफ्तार

धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी. धमतरी के.के.वाजपेयी के नेतृत्व में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चाकू बाजों एवं ऑन लाई बटंची चाकू एवं धार दार हथियार थाना कोतवाली क्षेत्रातंर्गत आरोपी को धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है-:
आरोपियों के नाम-:
01. हितेश नेताम पिता शंकर नेताम उम्र 18 वर्ष निवासी मकेश्वर वार्ड धमतरी
02. भावेश मंडावी पिता विष्णु मंडावी उम्र 26 वर्ष निवासी मकेश्वर वार्ड धमतरी 03. चेतन मंडावी पिता विष्णु मंडावी उम्र 22 वर्ष निवासी विध्यावासिनी वार्ड धमतरी
04. योगेश कुमार पिता नरेश ध्रुव उम्र 19 वर्ष निवासी सिहावा चौक शिव मंदिर धमतरी
जब्ती:- धारदार हथियार

उक्त आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही कि गई है। इसके पूर्व भी इन आरोपियों के विरुद्ध मारपीट एवं चाकू बाजी के और भी मामले दर्ज हैं।

ऑनलाईन चाकू मंगवाने वालों कि शिकायत मिल रही थी जिसमें अंकुश लगाने के लिए अब शख्त कार्यवाही कि जा जायेगी। सायबर टीम प्रभारी को ऑनलाईन बटंची चाकू ,धारदार हथियार मंगवाने वालों पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया है। शहर में शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए ऐसे बदमाशों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही कि जायेगी। जिस के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लगातार राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर ऐसे अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए थे हैं।

धमतरी पुलिस द्वारा लगातार थाना क्षेत्रों में बदमाशों तथा चाकू बाजी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध सघन कार्यवाही अभियान चलाया जा रहा है। इसमें अर्जुनी से थाना प्रभारी निरी.राजेश मरई, थाना कोतवाली से उनि०सुभाष लाल एवं कोतवाली टीम,सायबर प्रभारी उनि.नरेश बंजारे एवं सायबर की टीम से प्रआर०देवेंद्र राजपूत, आरक्षक विकास द्विवेदी,बिरेन्द्र सोनकर,कृष्ण पाटिल,आनंद कटकवार,कमल जोशी द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications