आयुष्मान कार्ड बनाने का व आधार अपडेट कराने लगा दो दिवसीय विशेष शिविर

कुरुद। कलेक्टर व मुख्य नगर पालिका अधिकारी न.प.कुरुद के आदेशानुसार लोक सेवा केन्द्र नगर पंचायत कुरुद में 2 दिवसीय आयुष्मान कार्ड बनाने व आधार अपडेट का विशेष शिविर हुआ सम्पन्न हुआ। बचे हितग्राही को जल्दी आयुष्मान बनाने व आधार अपडेट कराने किया गया अपील व मुनियादी भी करवाया गया।
कार्यालय से जारी सूचना के तहत वंचित हितग्राही लोक सेवा केन्द्र नगर पंचायत कुरुद में आकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है जिसको नही मिला हुआ है वो सीधे आधार कार्ड व मोबाईल लाकर निकाल सकते है व 10 वर्ष पूर्व बने आधार कार्ड,5 वर्ष से अधिक आधार कार्ड को अपडेट किया जा रहा है,नया बच्चों का आधार कार्ड भी बनाया जा रहा है।

Leave a Comment

Notifications