धमतरी। महानदी के तट में स्थित गांवो को एक दूसरे से जोड़ने वाली प्रमुख एकमात्र मार्ग जो वहां के रेत खदानों से निकलने वाली रेत से भरी हुई हाईवा वाहनों के कारण पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गई है सड़क का नामोनिशान नहीं है ऐसी स्थिति में वहां के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण तथा चौड़ीकरण के लिए संघर्ष का सूत्रपात किया है इसी कड़ी में मेन सड़कों में स्थित लगभग 15 ग्राम पंचायतों के सरपंचों तथा जनपद सदस्यों के द्वारा कलेक्टर जनदर्शन में उनके प्रतिनिधि डिप्टी कलेक्टर दीप्ति राज से समाजसेवी एवं धर्म प्रेमी पंडित राजेश शर्मा नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा तथा संघर्ष समिति के संयोजक हिरेंद्र साहू ऋषभ देवागन, हेमंत चनद्राकर के साथ पहुंचकर सड़क निर्माण संघर्ष समिति की अगुवाई में मांग की है कि सड़क को कम से कम आने जाने के लायक बनाने हेतु उसका मरम्मत करें खनिज न्यास निधि की राशि से किया जाए।
