जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी को देखने रहा लोगों में उत्साह

कला जत्था के प्रदर्शन को दर्शकों ने सराहा

धमतरी। शासन की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी आम जनता को देने के उद्देश्य से जनसंपर्क विभाग द्वारा एलईडी, फ्लेक्स बोर्ड और कला जत्था के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया। सहायक संचालक जनसंपर्क श्री राहुल सिंह ने बताया कि धमतरी स्थित जनपद पंचायत कार्यालय रूद्री रोड में बीते दिनों तीन दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। साथ ही प्रदर्शनी स्थल में कला जत्था द्वारा लोकनृत्य और संगीत के साथ दी जा रही योजनाओं की जानकारी को देखकर दर्शकों ने इसकी भूरि भूरि प्रशंसा की।
इस प्रदर्शनी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स,सुराजी गाँव योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन,कृषि मजदूर न्याय योजना, छत्तीसगढ़ मिलेट्स मिशन, वनोपज तेंदुपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई है।

Leave a Comment

Notifications