प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए चार दिन शेष

धमतरी। धमतरी जिले के किसान भाईयो, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत शासन द्वारा खरीफ वर्ष 2023 में बीमा कराने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2023 है, जो कि चार दिवस शेष है। उप संचालक कृषि ने बताया कि जो किसान भाई अपने बोई गई फसलों का बीमा कराना चाहते है ये निर्धारित तिथि के पूर्व अपना फसल बीमा अवश्य करावे धान सिंचित हेतु प्रिमियम की राशि 1160 रू एवं असिंचित हेतु 880 रू निर्धारित है। किसान भाई अपना आधार कार्ड ऋण पुस्तिका, बी-1 पाँचशाला खसरा, बैंक पासबुक का छायाप्रति एवं बोनी प्रमाण पत्र के साथ वित्तीय संस्थाओं एवं च्वाईस सेटर/एआईडीई मोबाईल एप से भी अपने फसलों का बीमा करा सकते है। फसल बीमा होने से प्राकृतिक आपदा से प्रभावित फसलों के जोखिम प्रतिपूर्ति बीमा कम्पनी द्वारा देय क्षतिपूर्ति किया जाता है। किसान भाईयों से अपील की जा रही है कि निर्धारित समय-सीमा पर अपने फसलो का बीमा कराये एवं फसल बीमा का लाभ प्राप्त करें।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications