यातायात टीम ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोलियारी के छात्र-छात्राओं को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर चलाये जा रहे स्कूलों में यातायात जागरूकता अभियान

धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर यातायात उप पुलिस अधीक्षक मणीशंकर चन्द्रा के मार्ग दर्शन पर जिले में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत स्कूलों में यातायात पाठशाला का आयोजन कर स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज यातायात टीम के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोलियारी में यातायात पाठशाला का आयोजन किया गया,

उनि. खेमराज साहू के द्वारा छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने के दौरान मार्ग में पैदल एवं सायकल से चलने के नियम बताया गया, जिसमें झुंड में नहीं चलने, एक के बाद एक चलने, मार्ग में चलने के दौरान अनावश्यक बाते नही करने, सायकल में दो से अधिक नहीं चलने, रोड पार करते समय दायें-बॉये सावधानीपूर्वक देखकर ही रोड पार करने, बिना संकेत दिये नही मुडने, सामने वाले को दाहिने ओर से ओव्हरटेक करते हुए सायकल के घंटी का उपयोग करने, सहायक मार्ग से मुख्य मार्ग में प्रवेश करते समय दाँये बॉये देखने के बाद ही मुख्य मार्ग में प्रवेश करने, सायकल चलाने व पैदल चलने के दौरान हमेशा बाँये ओर चलने, बड़ी वाहनों को रास्ता देने के संबंध में बताया गया एवं नियमों का पालन करने समझाईश दिया गया, साथ ही चौक चौराहों में लगे ट्राफिक सिग्नलों के बारे में जानकारी देकर यातायात नियमों का पालन करने एवं अपने परिजनों रिश्तेदारों आस-पड़ोस के लोगों को भी यातायात नियमों का पालन कराने बताया गया। यह जागरूकता कार्यक्रम निरंतर किया जावेगा। यातायात पुलिस सभी आमजन स्कूली छात्र-छात्राओं, वाहन चालकों से अपील करती है, कि सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने, यातायात नियमों का पालन कर यातायात पुलिस का सहयोग करें।

उक्त यातायात पाठशाला कार्यक्रम में प्राचार्य एस.बी. मरकाम, शिक्षक भूपेन्द्र तिवारी, रेखा पटेल, रजनी बाबर एवं अन्य शिक्षकगण तथा यातायात शाखा से सउनि. सुरेश नेताम, प्रधान आरक्षक उत्तम साहू, आरक्षक प्रमोद साहू सहित 80 छात्र-छात्राएं, उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications