Dhamtari : मतदाता जागरूकता संबंधी निकाली गई साईकिल रैली

स्कूली बच्चों ने इव्हीएम को प्रदर्शित करता केक काटा और किया मुंह मीठा

धमतरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में जिले में स्वीप गतिविधियों संबंधी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में नेहरू युवा केन्द्र धमतरी के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता हेतु युवाओं और स्कूली बच्चों की साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव ने स्कूली बच्चों से इव्हीएम को प्रदर्शित करता केक कटवाया और उनका मुंह मीठा करवाया। ’हमर यूथ, चलिस बूथ’ स्लोगन पर आधारित यह मतदाता जागरूकता रैली स्थानीय गांधी चौक से शुरू होकर रत्नबांधा, मुजगहन पोटियाडीह होते हुए खरतुली में समाप्त हुई। इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी स्वीप श्रीमती रोक्तिमा यादव, सहायक नोडल अधिकारी श्री शैलेन्द्र गुप्ता सहित स्कूली विद्यार्थी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications