Dhamtari : प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु काउंसिलिंग 25 अगस्त तक

धमतरी। प्रयास आवासीय बालक/कन्या विद्यालय रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर, कांकेर, कोरबा एवं जशपुर में कक्षा 11 वीं लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि उक्त परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है तथा वर्गवार एवं संकायवार चयन और प्रतीक्षा सूची तैयार की गई है, जिसका अवलोकन वेबसाईट http://eklavya.cg.nic.in पर किया जा सकता है। आबंटित विद्यालय में प्रवेश के लिए 25 अगस्त तक काउंसिलिंग आयोजित की जाएगा।

कला एवं वाणिज्य संकाय के चयन सूची में उल्लेखित विद्यार्थियों को प्रयास बालक एवं कन्या आवासीय विद्यालय रमतला, बिलासपुर में 23 अगस्त तक अनिवार्य रूप से प्रवेश लेने कहा गया है। वहीं गणित एवं जीवविज्ञान संकाय के सभी वर्ग के बालकों को 24 अगस्त और गणित एवं जीवविज्ञान संकाय के कन्या विद्यार्थियों को 25 अगस्त को सुबह 11 बजे प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय गढ़ियारी रायपुर में काउंसिलिंग के लिए उपस्थित होने कहा गया है।

Leave a Comment

Notifications