धमतरी में युवक के पेट में मिला गर्भाशय, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाला बाहर

धमतरी @ संदेश गुप्ता। धमतरी में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक के पेट में गर्भाशय मिला है, जिसे डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बाहर निकाला है। वहीं इसे छत्तीसगढ का पहला मामला बताया जा रहा है।

मेडिकल फील्ड के अनुसार विश्व में इस तरह के तीन सौ केस अब तक सामने आ चुके है। दरअसल कांकेर क्षेत्र का एक युवक धमतरी के उपाध्याय नर्सिंग होम पेट दर्द की समस्या लेकर पहुचा था, जहां जांच में युवक का हर्निया फंसा होना व दोनों तरफ के अंडकोष की गोली का अनुपस्थित होना पाया गया। जिसके बाद युवक का दूसरे दिन ऑपरेशन किया गया, तब एक दुर्लभ अंग उसके पेट में दिखाई दिया, यह अंग गर्भाशय व नसबंदी की नली निकली। वहीं अंडकोष के दोनों तरफ की गोली दाई तरफ पेट मे थी, जिसे देख डॉक्टर भी हैरान हो गए, जिसके बाद इसकी जानकारी मरीज के परिजनों को दी गई और परिजनों की अनुमति के बाद ही युवक के पेट के अंदर स्थित गर्भाशय व नली को सर्जरी कर निकाला गया, साथ ही दाई अंडकोष की गोली को पेट से निकालकर नीचे थैली में रखा गया।
डॉक्टर का कहना है इस बीमारी को परसिस्टेंट मलेरिया डक्ट सिन्ड्रोम कहते है, जो जीन में परिवर्तन की वजह से होता है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications