साहू समाज ने सिवनीकला में चलाया स्वच्छता अभियान

मुकेश कश्यप@कुरुद। गाँधी जयंती के पावन अवसर पर आज आदर्श साहू समाज ग्राम सिवनीकला में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें साहू समाज भवन और उसके आसपास की बाजार चौक मे साफ सफाई कर जागरूकता का सन्देश दिया गया।साथ ही एक स्वच्छ समाज एवं स्वस्थ समाज निर्माण का प्रण लिया गया।इस दौरान सामाजिक जन उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications