विधान सभा निर्वाचन 2023 : राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को दी गई सुविधा एप की जानकारी

धमतरी। जिले में मतदान की तिथि की घोषणा के बाद निर्वाचन संबंधी गतिविधियां तेज होने लगी है। निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप निर्वाचन कार्य में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर आज राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों और उनके प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग के सुविधा एप की जानकारी जिला पंचायत के सभाकक्ष में दी गई।

इस दौरान डीआईओ उपेन्द्र चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस एप के माध्यम से आप सभी निर्वाचन के दौरान आवश्यक अनुमति हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं, जिसकी समय सीमा 48 घंटे पहले की है। इस एप के माध्यम से हेलीकॉफ्टर और हेलीपैड के लिए आवेदन, लाउडस्पीकर परमिट के लिए आवेदन, अस्थायी पार्टी कार्यालय खोलने हेतु आवेदन, वीडियो वैन की अनुमति हेतु आवेदन, बैठक एवं लाउडस्पीकर आयोजित करने की अनुमति हेतु आवेदन, लाउड स्पीकर के बिना बैठक आयोजित करने की अनुमति के लिए आवेदन, स्ट्रीट कॉर्नर मीटिंग और लाउड स्पीकर के लिए परमिट हेतु आवेदन, रैली के लिए आवेदन, वाहन परमिट के लिए आवेदन (अंतरजिला), रोस्ट्रम/बैरिकेड के निर्माण के लिए परमिट, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के जिला स्तरीय पदाधिकारी के लिए वाहन की अनुमति, स्टार प्रचारकों और पार्टी पदाधिकारियों के लिए वाहन की अनुमति, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल द्वारा प्रचार/प्रचार सामग्री के परिवहन के लिए वाहन की अनुमति विधानसभा के भीतर के लिए वाहन की अनुमति हेतु आवेदन दे सकते है, जिससे समय की बचत होगी।

सुविधा एप के जरिए आवेदन करने की प्रक्रिया

सुविधा एप के जरिए आवेदन करने की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए श्री चंदेल ने बताया की भारत निर्वाचन आयोग के एप को https://suvidha.eci.gov.in ओपन कर सबसे पहले आपको भाषा सिलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें से एक को चुनना होगा। मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद ओटीपी नम्बर आएगा। इसके बाद आपको 4 ऑप्शन दिखेंगे, इनमें से किसी एक को सिलेक्ट करना होगा,. इसके बाद आपको एक फॉर्म भर कर सब्मिट करना होगा। इस अवसर पर उपस्थितों के शंकाओं का भी समाधान किया गया। बैठक में एसडीएम धमतरी डॉ. विभोर अग्रवाल, प्रोग्रामर श्री आहूजा सहित विभिन्न दलों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications