Dhamtari : “पुलिस स्मृति दिवस” पर अमर शहीद जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि

धमतरी। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और देश के सभी पुलिस बलों के द्वारा प्रतिवर्ष पुलिस स्मृति दिवस आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में आज पुलिस स्मृति दिवस आयोजित कर विभिन्न मोर्चों में कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले प्रदेश के 40 शहीद जवानों सहित देश भर के शहीद हुए पुलिस जवानों को पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर एवं शहिदों के परिजन, समाज सेवी, वरिष्ठ नागरिकों एवं सेवा निवृत्त पुलिस अधिकारी और रिटायर्ड आर्मी के पदाधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी एवं जवानों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके बलिदानों का पुण्य स्मरण किया।

आज सुबह नौ बजे पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर अधिकारियों ने रूद्री स्थित रक्षित आरक्षी केन्द्र परिसर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किया। साथ ही जिले के 40 शहीद जवानों के चित्रों पर पुष्पवर्षा कर उनकी शहादत को याद किया। इसके पश्चात् विभिन्न मोर्चों व मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों के नाम का वाचन किया गया। तदुपरांत रक्षित निरीक्षक श्री दीपक शर्मा के नेतृत्व में शहीद परेड के जवानों के द्वारा सलामी शोक शस्त्र के साथ जवानों को श्रद्धांजलि दी, इसके बाद कलेक्टर एवं एसपी ने शहीद जवानों के परिजनों से भेंट कर उनका हालचाल जाना।

जिले के 40 शहीद पुलिस जवान याद किए गए – पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आज सुबह आयोजित कार्यक्रम में जिले के शहीद हुए 40 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इनमें जिले के ग्राम बरबांधा के शहीद निरीक्षक देवनाथ नागवंशी, आमगांव के विनोद ध्रुव, उपनिरीक्षक कोमल सिंह साहू शामिल हैं। इसी तरह ग्राम पदमपुर के प्रधान आरक्षक शिवप्रसाद शर्मा, ग्राम सातबहना के सियाराम ध्रुव, गट्टासिल्ली के महावीर मरकाम, दानीटोला वार्ड धमतरी के चंद्रशेखर रंगारी, ग्राम कोकड़ी के नकुल ध्रुव, ग्राम खड़पथरा के देवनाथ नाग तथा ग्राम मल्हारी के विरेन्द्र सोम, ग्राम नारधा (मगरलोड) के शहीद आरक्षक ललित दीवान, सिंगपुर (कमईपुर) के राधेश्याम नागवंशी, लाईनपारा नगरी के धर्मेन्द्र साहू, कोटपारा नगरी हेमन्त सोम, बाजारपारा नगरी के प्यारेलाल सोम, छिपली के खिलावन बिसेन, फरसियां के रतनलाल मरकाम, ग्राम संबलपुर के नारायण सोरी, गागरा के संतोष कुमार, ग्राम सांकरा के नोहरू राम नेताम, ग्राम-जैतपुरी के शहीद आरक्षक शिवकुमार कोर्राम की शहादत को याद किया गया।
इसी तरह ग्राम-पोड़ागांव, सिहावा के शहीद आरक्षक श्री विजय सूर्याकर, ग्राम सेमरा के श्री धनराज ध्रुव, विश्रामपुर के श्री भूषण मंडावी, ग्राम-रावनसिंघी के श्री वासुदेव ध्रुव, नवागांव-श्यामतराई के श्री रामेश्वर ध्रुव, नगरी के श्री अमजद खान, पण्डरीपानी के श्री खगेन्द्र कुमार कश्यप, आमगांव के श्री चन्द्रहास ध्रुव, ग्राम मारागांव के श्री छबिलाल कांशी, ग्राम भीतररास के श्री नवल किशोर शांडिल्य, ग्राम भैंसासांकरा के श्री आदित्य साहू, कौहाबाहरा के श्री निर्मल कुमार नेताम, परेवाडीह के श्री टिकेश्वर कुमार ध्रुव, ग्राम डोकाल के शहीद आरक्षक श्री तिलाराम ठाकुर, ग्राम छिंदभर्री के शहीद सहायक आरक्षक श्री कैलाश नेताम, ग्राम अर्जुनी के शहीद एस.पी.ओ. श्री तीरण सिंह मांझी, ग्राम भंवरमरा निवासी शहीद श्री केशव निषाद तथा ग्राम भेण्ड्री (मगरलोड) के श्री बलराम ध्रुव,मनीष कुमार ध्रुव निवासी खरेंगा शामिल हैं। बताया गया कि सितम्बर 2022 से अक्टूबर 2023 तक देश भर में कुल 188 जवान शहीद हुए। प्रदेश सहित देश के जवानों की शहादत को आज याद किया गया।

उक्त शहीद परेड में प्रशांत ठाकुर,अपर कलेक्टर जी.आर. मरकाम,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह,डीएसपी. नेहा पवार, भावेश साव,एसडीओपी. कुरूद के.के.वाजपेयी, डीएसपी.ट्रैफिक मणिशंकर चंद्रा,होम गार्ड कमांडेंट शोभा ठाकुर,डीएसपी. परि.विंकेश्वरी पिंदे,रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा,,थाना प्रभारी धमतरी,रूद्री,अर्जुनी,रिटायर्ड फौजी भाई,रिटायर्ड पुलिस अधिकारी एवं शहीद के परिजन,समाज सेवी डॉ.हीरा महावर,जानकी गुप्ता,दीपक लखोटिया, एवं वरिष्ठ नागरिक,मिडिया बंधु एवं एनसीसी कैटेड सहित पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित थे, जिन्होंने अमर शहीदों के शहादत को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।

Leave a Comment

WhatsApp us
14:32