मुकेश कश्यप @ कुरूद। शारदीय नवरात्र में मां अंबे की आराधना के उददेश्य से इनडोर स्टेडियम मैदान में गरबा परिवार द्वारा आयोजित रास गरबा डांडिया महोत्सव में प्रतिभागियों ने आकर्षक पंडाल में नवरात्रि के चतुर्थ दिवस में प्रतिभागियो द्वारा नीले रंग के डेªसकोड और मराठी वेशभूषा की थीम पर ग्राउंड पर सज धज कर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी तथा उपस्थित दर्शको का मन मोहा। इस अवसर पर आयोजित मंचीय सम्मान समारोह कार्यक्रम में अतिथियों डॉ हेमराज देवांगन और डॉ शीलारानी देवांगन द्वारा नवनियुक्त डाक्टरो डॉ. प्रयंक हिशीकर, डॉ. प्रतीक साहू डॉ. प्राची चंद्राकर, डॉ. काजल चंद्राकर, डॉ श्रद्वा अग्रवाल, डॉ. हर्षाली नवलानी के साथ ही निर्णायक मंडल की टीम को भी सम्मानित किया गया।
नवरात्रि के पांचवे दिन प्रतिभागियो ने मल्टी कलर के ड्रेसकोड और कुर्ता पैजामा और चनिया चोली के थीम में सज धज रंग-बिरंगे गुजराती परिधान में दीये के लौ की रोशनी में आर्कषक नृत्य की प्रस्तुति की तथा रोशनी के दीपदान द्वारा दीये की रोशनी से माता स्कंदमाता की स्तुति की। इस दौरान मंच पर सेल्फी जोन और रील जोन में पुरूस्कृत प्रतिभागियों ने यादगार सामूहिक फोटो सेशन भी किया गया। इस अवसर पर आयोजित ंमंचीय सम्मान समारोह में अतिथि हरीश देवांगन द्वारा नेशनल खिलाडी टिकेश्वरी साहू, शेषकुमारी निषाद, योगेश साहू, नीलम साहू, तुलेश्वरी निषाद, सिद्विका साहू, अदिति यादव को भी खेल के क्षेत्र में उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। नवरात्रि के छठवे दिन बैगनी रंग के डेªसकोड और पंजाबी परिधान की थीम पर आकर्षक गरबा के स्टेप्स में डौडिया, टिमली, दो ताली, तीन ताली से मां कात्यायनी की आराधना की और डांडिया के साथ संगीत की बीटस पर पंजाबी नृत्य भांगडा भी किया।
इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से मतदाता प्रचार प्रसार अधिकारी डूमनलाल धुव, भूपेंद्र मानिकपूरी, लोकेश साहू ने उपस्थित प्रतिभागियों के साथ नगरवासियों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करते हुए जिला धमतरी, वोट सर्वोपरि के साथ मतदान का संदेश देते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाकर चुनई चिरई फलैक्स के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी भी दी।
कार्यक्रम में अध्यक्ष विमला अग्रवाल, कशिश जेठानी, वीणा खत्री, प्रसन्न नायडु, प्रतिमा पिल्ले, भारती संुदरानी, पुष्पा तिवारी, सरोजनी नाग, सरिता देवांगन, रेखा तिवारी, करूणा देवांगन, सूरज देवांगन, मनीष देवांगन, योगेश साहू, राहुल व़र्द्वयानी, सहित बडी संख्या में दर्शक मौजूद थे।
