विजयदशमी के उपलक्ष्य में रक्षित केंद्र धमतरी में की गई अस्त्र-शस्त्र की पूजा

धमतरी। प्रतिवर्ष आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को विजयादशमी मनाई जाती है। इस दिन देवी अपराजिता की पूजा की जाती है। इस पूजा में मां रणचंडी के साथ रहने वाली योगनियों जया और विजया की पूजा कि जाती है। विजयदशमी के दिन शस्त्र पूजा करने की परंपरा आज से नहीं बल्कि प्राचीन काल से चली आ रही है। जिसमें अस्त्र-शस्त्र को सामने रखकर पूजा की जाती है। धमतरी पुलिस आज भी इस परंपरा को वर्षों से निभाती चली आ रही है और विजयादशमी के दिन अस्त्र-शस्त्र की पूजा कि जाती है।

इसी उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने आज रक्षित केंद्र धमतरी में अन्य पुलिस अधिकारियों एवं जवानों के साथ मिलकर विधि-विधान से अस्त्र-शस्त्र की पूजा की गई। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी,कर्मचारियों एवं पूरे जिले वासियों को विजयदशमी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

इसी क्रम में जिले के सभी थाना एवं चौकी में भी अस्त्र-शस्त्र की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। साथ ही शासकीय वाहनों की भी पूजा की गई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह,उप पुलिस अधीक्षक नेहा पवार,भावेश साव, मणिशंकर चंद्रा,रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा,निरी.ब्रिजेश तिवारी, राजेश मरई, सन्नी दुबे,शोभा मंडावी, स्टेनो अखिलेश शुक्ला,एटीओ.उनि.बी.आर. सिन्हा, सउनि.रामावतार राजपूत,शस्त्रागार प्रभारी प्रआर.रामविलास,मिश्रा, माखन ध्रुव,दिनेश तुरकाने,डिगेश शर्मा,आरक्षक.दयाराम साहू,रामवीर साहू, तारकेश्वर टंडन,लक्ष्मी वर्मा एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications