प्रियंका गांधी कल आएंगी छत्तीसगढ़, रायपुर में करेंगी रोड शो

रायपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी मंगलवार को छत्तीसगढ़ चुनाव प्रचार करने आ रही है. प्रियंका गाँधी रायपुर शाम को 4.45पर पहुंचेगी तथा रायपुर मे रोड शो करेंगी। रायपुर मे राजीव गाँधी चौक मे स्व राजीव गाँधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद वे कोतवाली चौक, सत्ती बाजार, ब्राह्मण पारा, शीतलामता चौक, अरडी तिवारी स्कूल अमापारा चौक अग्रसेन चौक, से तेल घानी चौक तक जाएगी।

Leave a Comment

Notifications