रायपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है। पहले दिसंबर में यह परीक्षा होनी थी परंतु अब तिथि में बदलाव कर अब जनवरी में होगी।यह परीक्षा 21 जनवरी को होगी। पेन और पेपर मोड पर होने वाला ये एग्जाम इस बार भारत केवल 135 शहरों में ही आयोजित होगा। प्रदेश में इस परीक्षा के लिए रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई में ही परीक्षा केंद्र बनाए गये है। इस परीक्षा के लिए एग्जाम आवेदन 23 नवंबर तक आवेदन भरे जाएंगे। पेन और पेपर मोड पर पूरे भारतवर्ष में अब एक ही दिन में यह परीक्षा आयोजित होगी।
