धमतरी । धमतरी विकासखण्ड के खरेंगा में आज समाधान शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान सुशासन तिहार में मिले मांग, शिकायत और समस्या संबंधी कुलं 9 हजार 741 आवेदनों की जानकारी दी गई। इनमें से से 9 हजार 525 आवेदन मांग और 216 आवेदन शिकायत से संबंधित थे। इनमें से 9 हजार 500 मांग संबंधी आवेदन और 213 शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कर लिया गया है।
समाधान शिविर में 75 हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया। इसके साथ ही 60 हितग्राहियों की निःशुल्क सिकलसेल जांच की गई। रायपुर संभागायुक्त महादेव कावरे ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि सुशासन तिहार के माध्यम से शासन-प्रशासन शासकीय योजनाओं की जमीनी हकीकत जान रहा है और आमलोगों की परेशानियों को कम करने के सभी संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं लोगों की भलाई के लिए हैं और सभी को इनका अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए। संभागायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित पूरी सरकार, अधिकारी-कर्मचारी गांव-गांव तक पहुंच रहे हैं और लोगां की समस्याओं-परेशानियां का निराकरण कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान उपस्थित अधिकारियों से खरेंगा क्लस्टर में मिले आवेदनों के निराकरण की भी जानकारी ली और कई शासकीय योजनाओं के बारे में बताया।
कावरे ने ग्रामीणों से पीएम आवास योजना, महतारी वंदन योजना, आयुष्मान योजना, श्रम विभाग की योजनाओं से लेकर राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन तक की जानकारी ली। कावरे ने आगामी प्रत्येक समाधान शिविर में स्वास्थ्य विभाग को लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए मोबाईल यूनिट और पशुधन विकास विभाग को पशुओं की स्वास्थ्य जांच के लिए मोबाईल यूनिट अनिवार्यतः उपलब्ध रखने के निर्देश भी दिए।
शिविर में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा, एसडीएम पीयूष तिवारी सहित जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सार्वा, धमतरी विधायक ओंकार साहू, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद, जिला पंचायत सदस्य मोनिका देवांगन, धमतरी जनपद पंचायत की अध्यक्ष अंगिरा ध्रुव, जनपद उपाध्यक्ष केशव साहू और जनपद सदस्य गीतेश्वरी साहू तथा हरनारायण साहू भी मौजूद रहे। खरेंगा में आयोजित समाधान शिविर में ग्राम पंचायत उड़ेना, झिरिया, देवरी, दोनर, सेमरा बी, सिवनीखुर्द, बारना, झुरानवागांव, अमेठी, कलारतराई, बंजारी, परसुली, दर्री, खरेंगा, भंवरमरा, सारंगपुरी, देवपुर और ढीमरटिकुर के ग्रामीणजन बड़ी संख्या में शामिल हुए।
75 हितग्राहियों को मिला शासकीय योजनाओं का लाभ : खरेंगा में आयोजित समाधान शिविर में कुल 75 हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिला। इनमें श्रम विभाग द्वारा 2 हितग्राहियों को श्रम कार्ड, जनपद पंचायत धमतरी द्वारा 8 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति आदेश, 10 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास के तहत घर की चाबी, 10 हितग्राहियों को नया राशन कार्ड का वितरण किया गया। शिविर में 9 हितग्राहियों को नये जॉब कार्ड भी दिए गए।