लापता बुजुर्ग का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

धमतरी। शहर के हटकेशर वार्ड इलाके में लापता बुजुर्ग का शव मिला है। सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुट गई है। दरअसल लोगों ने शव को देखा, इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक गोपाल कौशिक 18 नवंबर से ही घर से लापता था. परिवार वालों के मुताबिक गोपाल घर से बिजली का बिल जमा करने जाने की बात कहकर बाहर निकला था। इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। परिवार वालों ने उनके लापता होने की सूचना पुलिस थाने में भी दी थी।

हटकेशर वार्ड के तालाब से मिली लाश को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस अब जांच के लिए घरवालों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.बीते शनिवार को घर से निकलने के बाद गोपाल कौशिक किस किस से मिले पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है।

Leave a Comment

Notifications