धमतरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धमतरी में कार्यालय सहायक/क्लर्क, रिसेप्सनिस्ट सह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (टायपिस्ट) के रिक्त कुल 2 पदों पर संविदा भर्ती के लिए आवेदन मंगाये गये थे। अध्यक्ष, चयन समिति एवं एडीजे सुनीता टोप्पो ने बताया कि कौशल परीक्षा के लिये पात्र अभ्यर्थियों की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धमतरी के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। साथ ही सूची को जिला न्यायालय धमतरी के वेबसाईट https://dhamtari.dcourts.gov.in पर अपलोड भी किया गया है। उन्होंने बताया कि कौशल परीक्षा का आयोजन 1 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से जिला न्यायालय परिसर धमतरी में किया जायेगा। अभ्यर्थियां को परीक्षा केन्द्र में निर्धारित समय से 1 घंटे पूर्व उपस्थित रहने कहा गया है।
यह भी बताया गया कि अभ्यर्थी जिला न्यायालय की वेबसाईट https://dhamtari.dcourts.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर दिये गये अनुदेशों के अनुरूप अनुक्रमांक की पूर्ति कर एवं मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा। विलंब से उपस्थित होने पर परीक्षा में शामिल नहीं किया जायेगा।
