जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को

धमतरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिले के अतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र सिहावा, कुरुद एवं धमतरी के सभी मतदान केन्द्र एवं जिला स्तर पर 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी की अध्यक्षता में स्थानीय गांधी मैदान धमतरी में सुबह 11 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में नये मतदाताओं का स्वागत के साथ रंगीन मतदाता फोटो परिचय पत्र का वितरण किया जायेगा तथा उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाया जायेगा। साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जावेगा। इस अवसर पर बैच का भी वितरण किया जावेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषिकेष तिवारी ने बताया कि मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 अक्टूबर .2023 के तहत् (प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 01 पुरस्कार) उत्कृष्ठ कार्य करने वाले योग्य बूथ लेवल अधिकारियों क्रमश विधानसभा सिहावा 56 से श्रीमती सुलोबना साहू (बी एल ओ) गतदान केन्द्र क्रमाक 149-नगरी, विधानसभा कुरूद 57 से श्रीमती पुष्पा सोनी (बी.एलओ) मतदान केन्द्र क्रमाक 225 मेधा विधानसमा धमतरी 58 से तबस्सुम नाज (बीएलओ) मतदान केन्द्र क्रमाक 148-आमापारा धमतरी को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिया जावेगा।
इसी प्रकार महाविद्यालय में स्वीप के तहत् उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रोफेसर नीचल ऑफिसर श्री लक्ष्मी नारायण सिन्हा, सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय कण्डेल, जिला धमतरी को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिया जावेगा। 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन मतदाता जागरूकता अभियान का प्रचार-प्रसार करते हुये गांधी मैदान धमतरी में मतदाता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा। युवा मतदाताओं को मतदान का महत्व समझाने एवं मतदान प्रकिया से जोड़ने के पहल हेतु जिला स्तर पर आयोजित भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया जावेगा। इस अवसर पर जिले से सभी मतदान केन्द्रों, महाविद्यालयों एवं शासकीय कार्यलयों में भी मतदाता शपथ दिलाया जावेगा तथा महाविद्यालय स्तर पर रैली एवं मतदाता जागरूकता के विविध कार्यक्रम कराए जायेंगे। बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा 25 जनवरी 2024 को 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ‘‘ नथिंग लाईक वोटिंग-आई वोट फॉर श्योर‘‘ थीम निर्धारित किया गया है।

Leave a Comment

Notifications