कलेक्टर नम्रता गाँधी ने बस को दिखाई हरी झंडी
धमतरी। प्रधानमंत्री जनधन योजना अंतर्गत ज़िले में विशेष जनजाति हेतु संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में कलेक्टर सुश्री नम्रता गाँधी के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के मार्गदर्शन में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह के 120 छात्र छात्राओं को आज शैक्षणिक भ्रमण पर राजधानी रायपुर ले जाया गया।कलेक्टर सुश्री गांधी ने कलेक्ट्रेट परिसर से बस को झंडी दिखाकर भ्रमण हेतु रवाना किया। रायपुर में इन छात्र छात्राओं ने एयरपोर्ट,जंगल सफ़ारी व मैग्नेटो मॉल का भ्रमण किया।इस भ्रमण का उद्देश्य केवल मनोरंजन ही नहीं अपितु बौद्धिक दृष्टिकोण से भी विद्यार्थियों को लाभ पहुँचाना था। कई विद्यार्थियों ने जीवन में पहली बार एयरपोर्ट व हवाई जहाज़ देखा। एयरपोर्ट पर उपस्तिथ क्रू व स्टाफ द्वारा उन्हें एयरपोर्ट के सभी काउंटर व संचालन व्यवस्था की जानकारी दी गई। वहीं जंगल सफ़ारी के चिड़ियाघर में वन के पशु पक्षियों को समीप से देखकर छात्र अत्यंत रोमांचित हुए।सायंकाल में मैग्नेटो मॉल का भ्रमण कर छात्रों ने नगरीय जीवन की चकाचौंध से भी साक्षात्कार किया।भ्रमण में एकलव्य विद्यालय के स्टाफ लिलाराम नेताम,दौलतराम ध्रुव,गनेसिया नेताम,सुश्री आकांक्षा,सुश्री पूजा साहू,पीटीआई योगेन्द्र व सहयोगी स्टाफ साथ रहे।