कुरुद। गाँव चलो घर चलो अभियान कुरूद विधानसभा का कार्यशाला भाजपा कार्यालय कुरूद में संपन्न हुआ, कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में मार्गदर्शन के लिए प्रदेश भाजपा के प्रतिनिधि के रूप में निरंजन सिन्हा, कमलेश ठोकने , नारी वंदन अभियान और भाजपा प्रवेश समिति जिला सहसंयोजक ज्योति चन्द्राकर ने कुरूद विधानसभा के सभी पदाधिकारियों एवं गाँव संयोजको को सभी 161 गाँवों मे 3 दिन के लिए जाकर केन्द्र सरकार के मोदी की गारंटी और योजनाओं एवं प्रदेश सरकार के द्वारा किये जा रहे मोदी की गारंटी मे चल रहे कार्यों को साहित्य पत्रक और कैलेण्डर के माध्यम से 4 फ़रवरी से 11 फ़रवरी तक इस अभियान से जुड़कर आमजनो और प्रबुद्ध जनो को अवगत कराना है !
भाजपा ज़िला संयोजक भानु चन्द्राकर ने गाँव चलो घर चलो अभियान सहित तीनों अभियान से जुड़ने गाँव में जाने के लिए भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की सुची जारी करते हुए कहा कि 11 फ़रवरी दीनदयाल उपाध्याय जयंती तक पार्टी के इस अभियान को प्रत्येक गाँव मे 3 दिन रूककर विशिष्ट व्यक्तियों,संघ समुहो और भाजपा के जुझारू कार्यकर्ताओं से मिलना है, जिससे आने वाले चुनावों में मोदी जी के नेतृत्व में हमारे भारत को विकसित बनाने के लिए संकल्प लेना है !




