नशीली दवा बेचने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद @ मनीष सरवैया । महासमुंद शहर में नशीली गोलियों को बेचने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नशीला दवा जब्त की है। जब्त नशीली दवा की कीमत करीब 57933.60 रूपये बताई जा रही है । आरोपियों के विरूद्ध नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना महासमुन्द क्षेत्र स्टेशन रोड गुरूद्वारा के सामने भारी मात्रा में नशीली टैबलेट बिक्री करने हेतु रखा है। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर प्रवीण साव और मनोज डांडेकर को गिरफ्तार किया । पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाशी लेने पर सफेद रंग के झोले में भारी मात्रा में SPASMO-PROXYZON PLUS टैबलेट मिला। जिसके संबंध पुलिस की टीम के द्वारा भारी मात्रा में दवाई रखने के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु कहा गया जो आरोपियों के द्वारा वैध दस्तावेज नही होना बताये। जिससे आरोपिंओ के पास 40 पैकेट SPASMO-PROXYZON PLUS जिसके 39 पैकेट के प्रत्येक पैकेट में 18-18 स्ट्रीप (पत्ता) प्रत्येक स्ट्रीप में 08-08 नग कैप्सूल एवं एक पैकेट मे 15 स्ट्रीप जिसके प्रत्येक स्ट्रीप में 08-08 नग कैप्सूल कुल जुमला 717 स्ट्रीप कुल जुमला 5736 नग कैप्सूल प्रत्येक स्टीप में 08 नग कैप्सूल की कीमत 80.80 रूपये कुल जुमला किमती 57933.60 रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना महासमुन्द में अपराध/धारा 21, 22 नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है।

Leave a Comment

Notifications