धमतरी। सायबर टीम ने थाना कुरुद,मगरलोड,भखारा क्षेत्रों में अवैध शराब बेचने वाले 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 143 पौवा देशी शराब एवं 35 लीटर कच्ची महुआ शराब,प्रयुक्त वाहन एफ डिलक्स एवं एक्टीवा स्कूटी,बिक्री रकम जब्त किया है। जिसकी कुल कीमत 87290 रूपये बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा जुआ,सट्टा एवं अवैध शराब,अवैध कारोबारियों एवं अवैध समाग्री बेचने वालों पर अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गए थे। जिस पर सायबर टीम एवं थाना कुरूद, मगरलोड, भखारा स्टॉफ द्वारा अवैध शराब बेचने वालों पर की गई कार्यवाही की गई है।
थाना कुरूद द्वारा मस्जिद चौक साहू होटल के पास आरोपी ठाकुर राम यादव को 19 पौवा देसी प्लेन शराब, बिक्री रकम 90 रुपए के साथ पकड़ा। इसी प्रकार
किरण ढाबा के पास ग्राम नारी में अवैध रूप से शराब बिक्री करने ले जाते आरोपी मानस साहू और डाला चंद्राकर को पकड़ा। आरोपियों के पास से 44 पौवा देसी मसाला शराब, एक मोटरसाइकिल HF डीलक्स क्रमांक CG 05 E 5016 एवं बिक्री रकम 220 जब्त किया गया।
नया बस स्टैंड कुरूद देवेंद्र ढाबा के पास अवैध रूप से बिक्री करने हेतु एक्टीवा वाहन में परिवहन करते आरोपी तेजराम साहू पकड़ा गया. आरोपी के पास से 30 पौवा देसी प्लेन शराब, एक एक्टिवा स्कूटी क्रमांक सीजी 04 MY 5874 जब्त किया गया।
वहीं थाना भखारा ने भखारा में अवैध रूप से अवैध शराब बिक्री करते आरोपी सुवम साहू को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 50 पौवा देसी प्लेन शराब जब्त किया गया। इसी प्रकार थाना मगरलोड ने आरोपी खेम सिंह दीवान को अवैध रुप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करते पकड़ा । आरोपी के पास से 35 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत धारा 34(1),34(2) के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1),34(2) के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।