केन्द्रीय विद्यालय महासमुंद में मनाया गया तरूणोत्सव

महासमुंद @ मनीष सरवैया। केन्द्रीय विद्यालय महासमुंद में 10 अप्रेल को तरूणोत्सव मनाया गया जिसमे 10वी के विद्यार्थी जो सत्र 2023-24 मे परीक्षा दिलाए है उनको आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता की पूजन अर्चन से हुआ। तत्पश्चात केन्द्रीय विद्यालय महासमुंद मे पदस्थ हिमान्शु शेखर त्रिपाठी स्नातकोत्तर शिक्षक (भौतिकी) ने विद्यार्थियो को कैरियर गाईडेस से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए और बताए कि 10वी के बाद विषय चयन करते समय बहुत ध्यान देना चाहिए, इसी के द्वारा ही कैरियर का निर्माण होता है।

विद्यालय के प्राचार्य संजय कंसल ने वाणिज्य विषय मे कैरियर निर्माण के लिए मार्गदर्शन प्रदान किए और कैरियर के लिए विद्यार्थियो द्वारा पूछे गए प्रश्नो के उत्तर देकर मार्गदर्शन दिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में एस के सिंह, रोहिता मेम, प्रधान सर, जी के निर्मलकर, दशरथ राम यादव,विवेक का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन तरूणोत्सव प्रभारी शिक्षक जितेन्द्र कुमार चंद्राकर ने किया।

Leave a Comment

Notifications