केंद्रीय विद्यालय महासमुंद में पुस्तकोपहार कार्यक्रम 2024 का आयोजन

महासमुंद @ मनीष सरवैया। केंद्रीय विद्यालय महासमुंद में संगठन की पहल एवं प्राचार्य संजय कंसल जी के मार्गदर्शन में पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षों के बचाव के उद्देश्य से पुस्तकोपहार कार्यक्रम 2024 का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत अभी तक कुल 954 पुस्तकें 192 विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय के बच्चों को दान में दी जा चुकी हैं , विद्यालय के पुस्तकालय विभाग द्वारा यह कार्यक्रम लगातार पूरे वर्ष ही चलता रहता है जिसमें पाठ्य पुस्तको के साथ साथ कहानी, उपन्यास एवं अन्य पुस्तकें भी दान में दी जाती है। के वि के पुस्तकोपहार कार्यक्रम से न केवल के वि के बच्चे बल्कि राज्य सरकार के विद्यालय के बच्चे भी लाभान्वित हो रहे हैं । इस योजना के तहत शासकीय उच्च प्राथमिक शाला खरोरा को कंप्यूटर एवम पुस्तक उपहार में प्रदान किया गया इस अवसर पर लोकेश सिंह ,वंदिनी मेम नीलमाधव जी ,उमेश भारती गोवामी सीता राम पटेल सहित अन्य स्टाफ उपस्थित थे श्री संजय कंसल प्राचार्य के वि महासमुंद ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित किए।

Leave a Comment

Notifications