धमतरी। थाना मगरलोड पुलिस ने मोटर सायकल चोर गिरोह पर दूसरी बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने चोरी की मोटर सायकिलों को बेचने के लिए ग्राहक तलाश करते 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 नग चोरी की मोटर सायकिल बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार जुर्म जरायम पतासाजी पेट्रोलिंग दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि देशी शराब भट्ठी के पास 4 संदिग्ध व्यक्ति दो अलग-अलग बिना नंबर बजाज प्लेटिना मोटर सायकल को बेचने के लिये ग्राहक तलाश रहे है, मुखबिर की सूचना पर 4 संदिग्ध व्यक्तियों को थाना लाकर पूछताछ की गई , जिसमें आरोपियों अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि ग्राम कुण्डेल फिंगेश्वर से दो नग हीरो पैसन प्रो, फिंगेश्वर से होण्डा लियो,अकलवारा छुरा से होण्डा स्पलेण्डर, महासमुंद से हिरो एचएफ डिलक्स, माना रायपुर से दो नग सुपर स्पलेण्डर, तर्रीघाट फिंगेश्वर से बजाज प्लेटिना, नयापारा राजिम से एक हिरो एचएफ डिलक्स एंव दो नग बजाज प्लैटिना, ग्राम टेकारी सड्डू रायपुर से एक एक्टिवा स्कूटी, ग्राम कस से एक पैसन प्रो मोटर सायकल को चोरी कर मोटर सायकल का पहचान छुपाने के लिये मोटर सायकल कर नंबर प्लेट निकालकर छिपाकर रखना एंव इस्तेमाल करना बताने एंव बेचने के लिये ग्राहक तलाशना बताने से उक्त सभी मोटर सायकिलों को आरोपियों के कब्जे से बरामद कर जप्तकर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। वहीं दोनों विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया जा रहा है।