कुरूद कांग्रेसियों ने ली राजीव पुण्यतिथि पर आतंकवादी विरोध दिवस व शपथ

कुरुद। देश के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न राजीव गांधी को उनके 33 वें पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कुरुद कांग्रेसियो ने आंतकवाद विरोध दिवस व देश में भाईचारा, समरसता व विकास के लिए शपथ लिए।
इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि अभी तक के सबसे कम उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले विलक्षण प्रतिभा के धनी भारत रत्न राजीव गांधी आधुनिक भारत के स्वप्नद्रष्टा थे। पंचायती राज, औद्योगिक विकास, विदेश नीति, टेक्नोलॉजी,18 वर्ष से मताधिकार के पक्षधर थे।अल्प समय के कार्यकाल में उन्होंने देश को अनेक सौगात देकर मजबूत किया। उनके बलिदान दिवस को हम आंतकवाद विरोध दिवस रुप में मनाते हुए सभी ने शपथ लिये कि हम सभी धर्मों व वर्गों का सम्मान करते हुए अहिंसा व शांति का पक्षधर रहेंगे। मानव मूल्यों को क्षति पहुंचाने वाले ताकतों,आंतकवाद व हिंसा का डटकर विरोध करेंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता प्रहलाद चन्द्राकर, पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश्वर साहू,ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री प्रमोद साहू, पार्षद उत्तम साहू, ब्लाक कांग्रेस कमेटी महामंत्री पप्पू राजपूत, पूर्व कन्या विद्यालय विकास समिति अध्यक्ष अशोक साहू, संतोष प्रजापति,तुकेश साहू, तुलसी राम साहू आदि कांग्रेसी गण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications