धमतरी। धमतरी के म्युनिसिपल स्कूल के एक बिल्डिंग अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया,घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है, जहां शहर के म्युनिसिपल स्कूल के एक बिल्डिंग में आग लग गई जिसके चलते बिल्डिंग के कमरे में रखे पुराने फर्नीचर जलकर खाक हो गया, इधर आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्कूल परिसर के अन्य बिल्डिंग में फैलने से पहले आग को नियंत्रण में किया, लिहाजा बड़ी घटना होने से टल गया।
जानकारी के मुताबिक़ स्कूल में आग लगने का पूरा मामला धमतरी शहर के म्युनिसिपल स्कूल का है,जहां आज सुबह परिसर में रहने वाले शिक्षक की पत्नी और गार्ड ने देखा कि स्कूल के एक भवन में भीषण आग लगी है और धुंआ निकल रहा है, वहीं आग की लपटे देखते ही देखते तेजी से फैल रहा था, जिसे देखकर हड़कंप मच गया, जानकारी के मुताबिक समय रहते आग को कंट्रोल कर लिया गया।