योग शिविर 17 जून से , घर-घर जाकर दे रहे आमंत्रण

आयुष योगा वेलनेस सेंटर में लगेगा पांच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर

धमतरी। आयुष योगा वेलनेस सेंटर पालीक्लिनीक, कलेक्ट्रेट परिसर, रुद्री रोड, धमतरी में 17 से 21 जून तक 5 दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया है। इस दौरान प्रतिदिन सुबह 6 से 8 बजे तक योग सिखाया जाएगा।
योग चिकित्सक डॉ. रेवती नेताम ने बताया कि संचालनालय आयुष विभाग के निर्देशन एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रिय योग दिवस के अवसर पर 17 से 21 जून तक 5 दिवसीय निःशुल्क योग शिविर शासकीय आयुष योगा वेलनेस सेंटर पॉलीक्लिनीक, धमतरी में किया जा रहा है। इसमें सभी वर्ग के महिला, पुरूष, बालक, बालिका हिस्सा ले सकते हैं। अंतर्राष्ट्रिय योग दिवस पर योगाभ्यास कर अपने जीवन को स्वस्थ्य और निरोग बनाने की अपील लोगों से की गई है। योग कर लोग अपनी सेहत बना सकते हैं और स्वयं को स्वस्थ रख सकते हैं। योग-स्वयं और समाज के लिए थीम के साथ समस्त योग क्रियाएँ योगा डॉक्टर द्वारा सिखाया जायेगा। पॉली क्लीनिक में प्रतिदिन बीपी, शुगर, अस्थमा सहित अन्य शारीरिक एवं मानसिक रोगों के उपचार के लिए डॉक्टरों द्वारा योग करवाया जाता है।
योग शिविर के प्रचार के लिए घर-घर जाकर आमंत्रण दिया जा रहा है।कलेक्ट्रेट स्थित जीएडी कॉलोनी, कर्मा नगर, दुलारी नगर, श्री राम नगर, जलविहार कॉलोनी सहित रोड में मॉर्निंग वॉक करने एवं आने जाने वाले लोगों को योग शिविर में शामिल होने की अपील की गई। योग शिविर के प्रचार अभियान में योग चिकित्सक सहित अन्य सहयोगियों ने योगदान दिया।

Leave a Comment

Notifications