भारतीय किसान संघ कुरूद ब्लाक का गठन एवं एवं टोल टैक्स पर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कुरुद। भारतीय किसान संघ धमतरी जिले के कुरूद ब्लाक में अगले 3 वर्षों के लिए 46 गांव से आए ग्रामीण कृषक प्रतिनिधियों कुरूद ब्लाक किसान संघ के पदाधिकारी का चयन किया गया, जिसके अध्यक्षता जिला अध्यक्ष लाला राम चंद्राकर एवं उपाध्यक्ष सिंधु बैस, पूर्णिमा साहू जिला मंत्री दुलार, डॉक्टर कपिल पटेल, शत्रुघ्न साहू की उपस्थिति में संपन्न हुई। जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष हिमेंद्र साहू ग्राम परखदा सचिव अनिल चंद्राकर उमरदा उपाध्यक्ष लखन साहू भैंसमुडी रमन साहू गाड़ा डीह डोमन साहू बगौद कोषाध्यक्ष अशोक साहू सहसचिव ओंकार चंद्राकर दहा महिला प्रमुख श्रीमती दुर्गा साहू भैंस मंडी विभिन्न विभागीय कार्यकारिणी सदस्य राधेलाल साहू प्रचार प्रमुख सेवक राम साहू गोबरा रामेश्वर सिंह कुरूद अश्वनी उमरडा धनेंद्र हथवंद चूड़ामणि चंद्राकर विधि प्रकोष्ठ संतराम साहू गोबरा खिलावन चंद्राकर ठाकुर राम साहू देवेंद्र साहू श्री राम ध्रुव गुहन राम साहू भूषण साहू भटागांव राकेश पटेल टेकराम चंद्राकर लाला रामचंद्राकारदहदहा महेंद्र चंद्राकर जगदीश चंद्राकर भूखन प्रेमलाल मेरे का कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में चयन किया गया तत्पश्चात अनुविभागीय अधिकारी कुरूद को एक ज्ञापन सोपा गया जिसमें नकली खाद बीज दवाई पर प्रतिबंध लगाना राजस्व संबंधी छोटे-छोटे मामले को समय पर पूर्ण करना पटवारी को उनके हलके पर सुनिश्चित समय पर बैठना मगर लोड तेंदू भाटा डायवर्सन बांध से नाली सफाई व पक्की नाली निर्माण कार्य के लिए समाधान करना नेशनल हाईवे धमतरी जिले के संपूर्ण नागरिकों को टोल टैक्स से फ्री रखा जाए या मासिक टैक्स औसत बनाया जा रहा है उसमें प्रतिदिन के हिसाब से जितना बढ़ता है आने जाने पर ही लिया जाए टैक्स नाम मात्र का हो क्योंकि यह कृषि प्रधान क्षेत्र है किसानों का आना-जाना लगा रहता है उक्त मांगों के संबंध में जिला कलेक्टर धमतरी के नाम ज्ञापन अनुविभागी अधिकारी कुरूद के नाम नायाब तहसीलदार श्री पटेल जी को ज्ञापन सोपा गया।

Leave a Comment

Notifications