जुआ खेलते 7 जुआरी गिरफ्तार, ताश पत्ती और नगद 1520 रुपये जब्त

धमतरी। जुआ खेलते 7 जुआरियों को मगरलोड पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों के पास से नगद 1520 रुपये एवं ताश पत्ती जब्त किया है। जुआरियों के विरुद्ध धारा 3(2) (छ०ग०) जुआ प्रतिषेध अधि०2022 के तहत कार्यवाही की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना मगरलोड पेट्रोलिंग को मोबाईल से मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भोथीडीह शीतला तालाब पार के पास सार्वजनिक स्थान में कुछ लोग जुआ खेल रहे है। सूचना पर पुलिस ने ग्राम भोथीडीह शीतला तालाब पार के पास घेराबंदी कर जुआ खेलते 7 जुआरियों को पकड़ा। वहीं कुछ जुआरी पुलिस को देखकर भाग गये। पुलिस ने जुआरियों के पास से नगद 1520 रुपये एवं ताश पत्ती जब्त किया है। जुआरियों के विरुद्ध धारा 3(2) (छ०ग०) जुआ प्रतिषेध अधि०2022 के तहत कार्यवाही की गई है।

पकड़े गए जुआरी
उन्नू कंवर पिता शिवचरण कंवर साकिन भोथीडीह, घुम्मन केवट पिता चरण केवट साकिन भोथीडीह, डोमन सिन्हा पिता रामलाल सिन्हा साकिन भोथीडीह, घनश्याम कंवर पिता जेठमल कंवर साकिन भोथीडीह, चुम्मन साहू पिता पलक राम साहू साकिन भोथीडीह, जीवराखन साहू पिता रामदयाल साहू साकिन भोथीडीह, जागेन्द्र साहू पिता तीजूराम साहू साकिन भोथीडीह।

Leave a Comment

Notifications