धमतरी। धमतरी पुलिस द्वारा बरसात एवं रात्रि में होने वाले दुर्घटना को रोकने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है। इसी तारतम्य में बरसात के समय अधिकांश हिस्सों में लगे स्ट्रीट लाईड बंद हो जाते है, जिससे मार्ग में अंधेरा होने व प्रकाश के कमी के कारण मार्ग के मध्य में बने डिवाईडर, विद्युत पोल से वाहनें टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है, ऐसी दुर्घटना में कमी लाने एवं सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए शहर के मध्य अर्जुनी मोंड़ से श्यामतराई मंडी तक बने डिवाईडर में लगे स्ट्रीट लाईट पोल, डेलीनेटर में रेडियम रिफ्लेक्टर टेप लगाया गया है, जिससे बरसात के दिन में अंधेरे होने पर भी डिवाईडर और स्ट्रीट लाईट पोल स्पष्ट रूप से वाहन चालकों को दिखाई देगा, जिससे डिवाईडर व पोल से टकराकर होने वाली दुर्घटना में अंकुश लगेगा।
