भदरसी गांव में 4 दिनों से फैला डायरिया, 67 लोग डायरिया से पीड़ित

महासमुंद @ मनीष सरवैया । बागबाहरा ब्लॉक के भदरसी गांव में विगत 4 दिनों से डायरिया फैला हुआ है । भदरसी गांव के पटवारी पारा में 67 लोग डायरिया से पीड़ित है गौरतलब हो की डायरिया से पीड़ित 31 मरीजों को बागबाहरा स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है । भदरसी गांव में 4 दिन से डायरिया के प्रकोप से अब तक 3 लोगों की हो मौत हो चुकी है । लेकिन स्वास्थ्य अमला इन लोगो की मौत को अन्य कारण बता रहे है लेकिन ग्रामीणों ने बताया की इन 3 लोगों की मौत गांव में डायरिया फैलने के दौरान ही हुई है । ग्रामीणों ने बताया की पटवारी पारा में जल जीवन मिशन के तहत बनी पानी टंकी के पानी की सप्लाई हो रही है जिसके बाद से गांव में डायरिया फैल गया है । पंचायत एवम पीएचई की टीम द्वारा गांव के पानी का सेंपल लिया गया है । बागबाहरा स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में शिविर लगाकर लोगों की जांच किया जा रहा है । वही स्वास्थ्य विभाग 7 सेक्टरों के स्वास्थ्य अमला की टीम 24 घंटे शिविर में मरीजों के देखभाल के तैनात है ।

Leave a Comment

Notifications