
महासमुंद @ मनीष सरवैया। महासमुंद जिले के बागबाहरा नगर के विभिन्न मुद्दों को लेकर आज खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों द्वारा रैली निकाल कर नगर पालिका बागबाहरा का घेराव किया गया । आपको बता दे कि नगरपालिका क्षेत्र बागबाहरा में विगत 3 साल से 1870 प्रधानमंत्री आवास का निर्माण रुका हुआ है, जिन्हें दिलवाने की मांग सहित रेलवे किनारे बसे लोगों के प्रतिस्थापन एवं नगर में पसरी गंदगी के साफ सफाई के मुद्दों को लेकर आज कांग्रेस पार्टी का एक दिवसीय आंदोलन कर नगर पालिका का घेराव किया गया। वही इन सभी मुद्दों पर प्रशासन त्वरित संज्ञान नहीं लेता है तो 28 जुलाई को नेशनल हाइवे जाम करने की चेतावनी द्वारिकाधीश यादव द्वारा दिया गया है । इस पूरे आंदोलन के दौरान खल्लारी विधायक द्वारकाधीश ने नगर के निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन करना चाहा लेकिन पुलिस प्रशासन ने विधायक सहित आंदोलन कारियो को इंडोर स्टेडियम के 50 मीटर दूरी पर ही रोक दिया तब खल्लारी विधायक द्वारकाधीश यादव ने वही पर ही इंडोर स्टेडियम के नाम पर नारियल तोड़ कर ही आंशिक उद्घाटन कर दिया ।