जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न

धमतरी। शासन के निर्देशानुसार और कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में बीते दिन संभाविक न्यादर्श पद्धति से फसल कटाई प्रयोग, वार्षिक फसल सांख्यिकी आंकड़ों, पूर्वानुमान, वर्षा मापन , सामान्य फसल अनुमान सर्वेक्षण, एग्रीस्टैक परियोजना के तहत डिजिटल क्रॉप सर्वे के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। जनपद पंचायत धमतरी मे दो पालियों में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के सभी पटवारियों, राजस्व निरीक्षकों, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों के.डी.उज्जवल , क्षेत्रीय उपायुक्त सांख्यिकी, मनोज कुमार सिन्हा संगणक, सेंट्रल टीम से राजेश श्रीवास्तव जीएनएसएसओ अधिकारी और जिला ट्रेनर दीपचंद भारती राजस्व निरीक्षक (भू अभिलेख शाखा) के द्वारा सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया।

जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मे सर्व श्री जी.आर मरकाम, अपर कलेक्टर, डाँ विभोर अग्रवाल एसडीएम धमतरी, ख्याति कंवर अधीक्षक भू अभिलेख,प्रेमू लाल साहू तह.कुकरेल, मनोज भारद्वाज तहसीलदार मगरलोड, जितेंद्र डहरे,ना. तह. धमतरी,छत्रपाल चंद्राकर ना.तह.नगरी,दीपेंद्र पटेल ना.तह.मगरलोड,चित्रसेन साहू ना.तह.मगरलोड, के एल भोई.ए एस एल आर,श्री एच.एल.पनिका सांख्यिकी अधिकारी कृषि विभाग,शांतनु साहू भुंईया आपरेटर भू अभिलेख शाखा,और चैनमैन,बीमा कंपनी के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications